अकास्मिक निधन से परिवार है व्यतीथ

मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के मरदह बाजार स्थित बजरंग मेडिकल स्टोर व बजरंग इंजीनियर्स के मालिक रहे मृदुलता के वैभव कहें जाने वाले आमजन में लोकप्रिय
रहे प्रगतिशील किसान शिवशंकर सिंह 75 वर्ष के उम्र में आकस्मिक निधन से परिवार सहित पूरे गाँव क्षेत्र में शोक की लहर।मालूम हो कि इंदौर /अनऊर गांव निवासी शिवशंकर सिंह उम्र 70 वर्ष का तबियत खराब होने पर वाराणसी स्थित निजी हास्पिटल में इलाज चल रहा था जहाँ पर बुधवार की देर रात्रि को इलाज के दौरान इनका निधन हो गया इस घटना कि जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे गांव क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।इनका अंतिम दाह संस्कार गुरूवार को शहर के श्मशान घाट पर किया गया मुखाग्नि इनके बड़े पुत्र अजय सिंह दिया।शिवशंकर सिंह वर्षो से मरदह बाजार स्थित अपने आवास पर परिजनों संग निवास कर रहे थे इधर अपने मृदुल कीर्ति से लोगों के बीच अपना अहम स्थान बना चुके थे उनके अचानक चलें जाने से उनके करीब रहने वाले लोग काफी अचंभित व मर्माहत है।इस मौके पर शोकाकुल परिजनों में रामकिंकर सिंह विप्पू,अंजनी सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल प्रतिनिधि चतुर्भुज सिंह, राजेन्द्र सिंह भूतपूर्व सैनिक,प्रमोद सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,प्रदीप सिंह,अर्जुन सिहं, लोहा सिंह,सोनू सिंह,दीवान सिंह, सर्वजीत सिंह,आदि के साथ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामनरायण यादव,राजनाथ सिहं,शैलेश यादव,आशुतोष चतुर्वेदी पिन्टू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे और परिजनों को सांत्वना देते रहे।
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर -: 9919660660, 9532222333