अखिल क्षत्रिय महासभा युवा ने भरी हुंकार

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर |मरदह आज दिनांक 4 सितंबर को भारतीय अखिल क्षत्रिय महासभा युवा के युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं जिलाउपाध्यक्ष सौरभ सिंह के नेतृत्व में मरदह ब्लॉक एवं बिरनों ब्लॉक के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा दिनांक 04/09/20 को पुनः पत्रक सौंपा गया । जिसमें खण्ड विकास अधिकारी एवं थाना प्रभारी के माध्यम से पूरे प्रशासन को अवगत कराया गया कि पिछले कई बार क्षत्रिय महासभा युवा द्वारा आवारा बेसहारा पशुओं के सबन्ध में पत्रक सौंपा जा चुका है पर अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नही हुई । सभी पशु सड़को पर और सार्वजनिक स्थानों पर वैसे ही घूम रहे है जिसकी वजह से आये दिन लोग चोटिल हो रहे हैं एवं नुकसान सह रहे हैं । जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर इस बार दिनांक 07/09/20 से पहले कोई कार्यवाही नहीं हुई तो दिनांक 08/09/20 को मरदह ब्लॉक पर पूरे नियम के साथ भूख हड़ताल किया जाएगा । इससे पूर्व समस्त पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक बैठक धर्मा स्टूडियो में संपन्न हुई जहां पर संगठन के विस्तार के बारे में तथा पदाधिकारियों की जिम्मेदारी के बारे में भी व्यापक रूप से चर्चा हुई तथा संगठन के माध्यम से आने वाले समय में मां पंचायत एवं होने वाले आंदोलन की भी रूपरेखा तय की गई जिसमें सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह लड़ाई क्षत्रिय महासभा के बैनर तले सर्व समाज के लोगों के सहयोग से लड़ी जाएगी और इस को अंजाम तक भी पहुंचाया जाएगा क्योंकि हमेशा ही क्षत्रिय समाज को दिशा और दशा देने का कार्य करता रहा है और चुकी सबसे ज्यादा क्षत्रिय किसान हैं और इसको लेकर के आए दिन जन संघर्ष भी उन्हीं के बीच में हो रहा है अतः इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए संगठन यह लड़ाई पूरे जोश और खरोश के साथ लड़ी जाएगी इस मौके पर मरदह ब्लॉक अध्यक्ष शेषनाथ सिंह , बिरनों ब्लॉक अध्यक्ष कौशल सिंह , मरदह मीडिया प्रभारी शशांक सिंह , महामंत्री तेजबहादुर सिंह , अनुज सिंह , अंकित सिंह उपाध्यक्ष आकाश सिंह , गौतम सिंह , शिखर सिंह , अभिषेक सिंह , इत्यादि मरदह एवं बिरनों के लोग मौजूद रहें ।
खबर और विज्ञापन के लिए करे संपर्क
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर -:9919660660, 9532222333