अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा मरदह ने चीन की दिखाई औकात

संदीप प्रताप सिंह
मरदह।मंगलवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के नेतृत्व में क्षेत्र के धर्मा म्यूजिक स्टूडियो पर जिला उपाध्यक्ष सौरभ सिंह के नेतृत्व में एक बैठक की गई।बैठक में संगठन के विस्तार को मजबूत बनाने के बारे में चर्चा हुई बैठक के बाद सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पूरे बाज़ार में एक साथ सड़क पर बाइक जूलूस निकालकर चीन भारत सीमा पर पिछले दिनों शहीद शहीदो के सम्मान में पूरे ब्लॉक से चीन के समान का बहिष्कार करने का आवाह्न किया और फिर मरदह बस स्टैंड पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फुंक कर नारेबाजी की तथा चीनी का बहिष्कार करने का ऐलान किया।जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि बस हम लोगों का एक ही लक्ष्य है कि सारे के सारे क्षत्रिय भाई एक झंडा एक बैनर एक मंच पर एकत्र हो और अपने मान सम्मान स्वाभिमान की लड़ाई मिलजुल कर लड़े
मौके पर जिला उपाध्यक्ष सौरभ सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष शेषनाथ सिंह,मीडिया प्रभारी शशांक सिंह,अंकित सिंह,अनुज सिंह,आकाश सिंह,अंकित,भीम सिंह, मंजीत सिंह,आयुष्मान सिंह,मोनू सिंह,आशीष सिंह, तेज बहादुर सिंह,अजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 9532222333