अनलॉक -2-बिना मास्क लोगो को देखना है तो आप लोग यहाँ आ जाइये

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर मरदह कोरोना से बचाव के लिए भारत के प्रधानमंत्री ने अनलॉक-2 के गाइडलाइन जारी कर चुके है कुछ चीजे जो जरूरी है वो है मास्क और दो गज कि दुरी मगर जिला गाज़ीपुर मे लगातार कोरोना मरीज़ो कि संख्या मे हर रोज इज़ाफ़ा होने के बावजूद इन दोनों निमयों का कोई पालन नहीं हो रहा है प्रशासन भी खामोश हो गया है ना जाने किस काम मे व्यस्त हो जाने के कारण प्रशासन लोगों पर कोई निगरानी नहीं कर पा रहा है यह तो प्रशासन के लोग ही बातएंगे बिना मास्क के आप लोगों को मरदह बाजार में हर जगह लोग टहलते हुए मिल जाएंगे कोरोना जैसे वैश्विक महामारी मे भी लोग अपने सुरक्षित नहीं रख पा रहे अपने और अपने परिवार को भी कोरोना जैसे खतरनाक महामारी से बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे बाजार मे बिना मास्क के ही टहल रहे है पुलिस प्रशासन भी बिना मास्क लोगो पर करवाई करने से कनि कटा रही है और ना दुकानों पर लोगो मे दो गज कि दुरी रह रही है ना ही लोग मास्क लगा रहे है ऐसे ही लोगो और प्रशासन का रवैया रहा तो कोरोना मरीज़ो कि संख्या मे इज़ाफ़े होते रहेंगे
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 9532222333