उत्तर प्रदेशग़ाज़ीपुर
अशोक आर्य निकले मरदह के कोरोना पॉजिटिव

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर मरदह मे अशोक आर्य निकले कोरोना पॉजिटिव मरदह ग्राम निवासी अशोक आर्य के सैंपल की जांच होने के लिए गई थी जो कोरोना पॉजिटिव निकले मरदह बाजार में भय व्याप्त हो गया है लोगों में डर सा माहौल हो गया है सोच रहे हैं लोग की मरदह बाजार भी सील हो जाएगी जो लोग संपर्क में आए हैं वह भी लोग सहमे हुए हैं और कितने लोग और जांच होने पर कोरोना पॉजिटिव निकलेंगे मरदह बाजार में मीडिया और पुलिस द्वारा बार-बार हिदायत
कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे थे अशोक आर्य को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लोग सहमे हुए हैं
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-: 9919660660, 953222233