उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के निर्देशन पर जिला अध्यक्ष गाज़ीपुर ने लाक डाउन में गरीबो के लिए बने मसीहा

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर मरदह।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशानुसार कोरोना महामारी से त्रस्त गरीब मजदूर असहाय दिव्यांग लोगों को अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गाजीपुर सुनील राम के द्वारा लगातार जहूराबाद विधानसभा के मरदह ब्लाक के दुर्खुर्शी गांव के बांसफोर बस्ती में दलित लोगो के 52 परिवार को 5 केजी चावल 1kg दाल वितरण किया गया। जिसमें सुनील राम ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सभी लोग घर में रहे लाक डाउन का प्रयोग करें और दूर- दूर रहें। मार्क्स लगाकर चलें साबुन से बार-बार हाथ धोवे तभी हम करोना से जंग जीत पाएंगे और कोरोना को भगाने में सफल होंगे यह कार्यक्रम पूरे जनपद में हर ब्लाक में कांग्रेस के सिपाही द्वारा राशन सामग्री गरीबों में वितरण का काम लगातार चल रहा है।जिसमें कांग्रेस के सिपाही रविंदर राम,मुन्ना राम,विजय कुमार,जयहिंद मौजूद थे।
कोरोना हारेगा भारत जीतेगा
सुनील राम अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी गाजीपुर।
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर -:9919660660, 9532222333