उपजिलाधिकारी कासिमाबाद के आदेश से पचोत्तर नेशनल इंटर कॉलेज प्रबंधक समिति का आज होगा चुनाव

संदीप प्रताप सिंह
u
मरदह गाजीपुर।स्थानीय मरदह पचोतर नेशनल इण्टर कालेज मरदह का पूर्व निर्धारित प्रबंध समिति के नव गठन हेतु 30 अगस्त को प्रबंधक समिति का मतदान निर्धारित था।कार्यालय उप जिलाधिकारी कासीमाबाद रमेश मौर्य के पत्रांक 048 / को आदेश का दिनांक 29 अगस्त की देर रात को निर्धारित 30 अगस्त के स्थान पर 31 अगस्त दिन सोमवार को मतदान कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसे आज रविवार को उप जिलाधिकारी का आदेश के साथ पचोतर नेशनल इण्टर कालेज के नोटिस बोर्ड पर सर्व साधारण को जानकारी हेतु चस्पा किया गया।इस संबंध में कासीमाबाद एसडीएम रमेश मौर्य ने बताया कि क्षेत्राधिकारी कासीमाबाद महमूद अली व थानाध्यक्ष मरदह शरदचंद्र त्रिपाठी के द्वारा शनिवार की शाम को दूरभाष द्वारा अनुरोध किया गया कि मुहर्रम त्योहार 30 अगस्त को है जिसमें शांति व्यवस्था बनाएं रखने के दृष्टिगत पुलिस बल की क्षेत्रों में तैनाती हैं। पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं मिल पाने के कारण 30 के बजाय 31 अगस्त को सुनिश्चित किया गया है।का पूर्व निर्धारित प्रबंध समिति के नव गठन हेतु 30 अगस्त को प्रबंधक समिति का मतदान निर्धारित था।कार्यालय उप जिलाधिकारी कासीमाबाद रमेश मौर्य के पत्रांक 048 / को आदेश का दिनांक 29 अगस्त की देर रात को निर्धारित 30 अगस्त के स्थान पर 31 अगस्त दिन सोमवार को मतदान कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसे आज रविवार को उप जिलाधिकारी का आदेश के साथ पचोतर नेशनल इण्टर कालेज के नोटिस बोर्ड पर सर्व साधारण को जानकारी हेतु चस्पा किया गया।इस संबंध में कासीमाबाद एसडीएम रमेश मौर्य ने बताया कि क्षेत्राधिकारी कासीमाबाद महमूद अली व थानाध्यक्ष मरदह शरद चंद्र त्रिपाठी के द्वारा शनिवार की शाम को दूरभाष द्वारा अनुरोध किया गया कि मुहर्रम त्योहार 30 अगस्त को है जिसमें शांति व्यवस्था बनाएं रखने के दृष्टिगत पुलिस बल की क्षेत्रों में तैनाती हैं। पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं मिल पाने के कारण 30 के बजाय 31 अगस्त को सुनिश्चित किया गया है।
मोबाइल नंबर-:9919660660, 9532222333