उत्तर प्रदेशग़ाज़ीपुर
उपजिलाधिकारी कासिमाबाद ने मरदह में क्या दिशा निर्देश दिये

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर मरदह।थाना क्षेत्र के ब्लाक रोड स्थित आज संत लखन दास पीजी कालेज में शेल्टर होम बनाएं जाने कि तैयारी जोर शोर चल रही है।मालूम हो कि गैर प्रदेशों व जनपदों से आने वाले मजदूरों व छात्र छात्राओं को क्वारंटीन करने के उद्देश्य से 500 लोगों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा।जिसको लेकर मंगलवार को कासीमाबाद एसडीएम रमेश मौर्य ने अपने मातहतों संग महाविद्यालय में पहुंचकर व्यवस्था को जांची और परखी तथा उचित दिशा निर्देश देते हुए तत्काल प्रभाव से सभी दुरूस्त करने का आदेश दिया।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नम्बर -: 9919660660, 9532222333