एक शिकायत के बाद ही उपजिलाधिकारी कासिमाबाद द्वारा खुद ही दो दिन से मौके पर पहुंचकर कर रहे हैं जनसमस्या का निदान

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर मरदह।नाली व नाले पर वर्षो से अतिक्रमण पर एसडीएम का पहले दिन चला डंडा ज्ञात हो कि स्थानीय बाजार के सड़क किनारे नालियों पर दुकानदारों द्वारा वर्षो से अतिक्रमण किया जा चुका था और अतिक्रमण हटाने के लिए किसी ने कोई पहल नहीं की मगर उप जिलाधिकारी रमेश मौर्य ने स्थानीय बाजार निवासियों द्वारा शिकायत करने के बाद शिकायत के निस्तारण के लिए खुद ही मौके पर उतर आए शनिवार के दिन से ही लगातार रविवार तक मौके पर उपस्थित होकर नालों और नालियों की सफाई खुद अपनी देखरेख में करा रहे हैं उपजिलाधिकारी कासिमाबाद के साथ खंड विकास अधिकारी मरदह और एडीओ पंचायत प्रभाकर पांडे और मरदह थाने के पुलिस अधिकारियों के सहयोग से लगातार अथक प्रयास के द्वारा नाली और नालों का सफाई काम जोरों से चल रहा है| लोगों के लिए ज्यादा बरसात होने पर इकट्ठे पानी निकासी नहीं होने से सड़क व लोगों के घरों में पानी लगा था।गांव के गली मुहल्लों में लगे पानी से कई जगहों पर आवागमन बाधित था लोगों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है,आए दिन दुर्घटना हो रहे हैं,बाजार में पानी लगने से दुकानों पर ग्राहकों की कमी दिखाई दे रही है पानी इकट्ठा होने से पानी मे सड़न हो रहा है जिसे बदबू और बीमारी फैलने का डर लोगों को सता रहा है पानी से मरदह में के लोगों में आक्रोश व्याप्त ग्राम प्रधान को कोस रहे हैं,ग्राम प्रधान द्वारा कई सालों से पानी निकलने की समस्या से निजात नहीं दिला पाए हैं हर साल की यही स्थिति है मगर कोई जनप्रतिनिधि इसकी सुध नहीं ले रहा हैं,बारिश से लगे पानी से मरदह बाजार के लोगो को निजात दिलाने के लिए मौका मुआयना के बाद उप जिलाधिकारी कासिमाबाद रमेश मौर्य ने अतिक्रमण मुक्त नाली व साफ सफाई का आदेश दिया आज दिन रविवार को खुद मौके पर मौजूद होकर एसडीएम रमेश मौर्य ने दो जेसीबी मशीन के साथ ही दर्जनों सफाई कर्मचारी लगाकर अतिक्रमण हटाया गया।इस काफी गहमागहमी देखने को मिली।इस मौके पर आधा दर्जन पुलिस जवान के साथ ही उपनिरीक्षक रमेशचन्द्र दूबे, बीडीओ शिरीष वर्मा, एडीओ पंचायत प्रभारी प्रभाकर पाण्डेय, सचिव धर्मेन्द्र यादव,नायब तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा,लेखपाल चितरंजन चौहान,जितेन्द्र यादव,काननूगो जयप्रकाश सिंह, प्रेमशंकर सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
खबर और विज्ञापन के लिए करे संपर्क
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 9532222333