एसडीएम कासिमाबाद ने स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर कासिमाबाद एसडीएम रमेश मौर्य ने क्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं का भी जायजा लिया सबसे पहले देवली गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां ताला लटका मिला साथ ही यहां तैनात डॉ सुरेंद्र चौहान सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी अनुपस्थित मिले इसके अलावा आवासीय परिसर में 4 गाड़ियां खड़ी थी इसमें एक का टायर पंचर तो दूसरे एंबुलेंस का नंबर प्लेट गायब मिला इस मौके पर उपस्थित 102 एंबुलेंस के ईएमटी विजय कुमार ने बताया कि एंबुलेंस चालक जितेंद्र प्रसाद एवं दूसरे एम्बुलेंस के कर्मी पवन कुमार व अजय कुमार कहीं गए हुए थे जांच में एंबुलेंस का जीपीएस ऑफ था जांच के दौरान एंबुलेंस के ईएमटी विजय कुमार यादव एंबुलेंस की बैटरी में तार जोड़कर कमरे में विद्युत उपयोग करते मिले कासिमाबाद एसडीएम रमेश मौर्य ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला अधिकारी को पत्र लिखा गया है।
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें –
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर :-991966066, 9532222333