एस पी एस स्कूल महेगवां की आकांक्षा चौहान ने इतिहास रचा

संदीप प्रताप सिंह
गाजीपुर मरदह, महेंगवा में स्थित एस पी एस इंग्लिश स्कूल की CBSE बोर्ड की 10 वी की छात्रा आकांक्षा चौहान ने इस क्षेत्र में इतिहास रचते हुए अपने स्कूल और गुरुजनों का मान बढ़ाया है इस खुशी के मौके पर गुरुजनों में अपार हर्ष देखने को मिला है कि एस पी एस का इस साल दूसरा बैच है,और दो वर्ष में शत प्रतिशत परिणाम और 90% अंक इस विद्यालय की सफलता के राज को दर्शाता है,उन्हें परीक्षा में 90 % अंक मिले है।वो एस पी एस स्कूल की 10 वी की छात्रा है। एस पी एस की छात्रा सोनम यादव ने 85.8% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान और साक्षी बरनवाल 80% अंक प्राप्त कर कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया किया है।विद्यालय के प्रबंधक श्री जीउत सिंह चौहान और चेयरमैन अनिल चौहान ने बताया कि 10 वी का परिणाम शत प्रतिशत रहा।जिसमें विद्यालय के शिक्षकों की अहम भूमिका रही।उन्होंने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किए है।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर -:9919660660, 9532222333