उत्तर प्रदेशग़ाज़ीपुर
कर्म योगी गुड्डू सिंह राणा ने किया सहरानीय कार्य

संदीप प्रताप सिंह
मरदह भोजापुर ग्राम सभा के कर्म योगी ने बाटा राहत सामग्री और मास्क
गाज़ीपुर मरदह कर्म योगी गुड्डू सिंह राणा ने आपने ग्राम सभा में करोना बीमारी में हुए लाक डाउन से गरीबो को मास्क और राहत समाग्री वितरण किये हमेशा दिल में सेवा भाव रखने वाले कर्म योगी ने आपने ग्राम सभा में उन लोगो का खास ध्यान दिया है जो रोज कमाते खाते है लाक डाउन होने से उनको काम ना मिलने से वो भूखा ना रहे इसका खास ध्यान दिये है हर रोज गांव में घूमकर ये देखते है की कोई भूखा ना रहे निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में लगे रहते है हर दिन अथक प्रयास से राहत सामग्री वितरण कर रहे है और हमेशा ऐसी आपदा में अपने ग्राम सभा के लोगो के साथ खडे रहने का वादा किया है
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नम्बर-: 9919660660, 9532222333