कार्यदाई संस्था जयप्रकाश असोसिएट के द्वारा सड़क निर्माण में घटिया मैटेरियल प्रयोग और काम में लापरवाही से राष्ट्रीय राजमार्ग 24 आमजन परेशान

संदीप प्रताप सिंह
बिरनो गाजीपुर:राष्ट्रीय राजमार्ग (24) वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था जयप्रकाश असोसिएट की लापवाही से राहगीर परेसान है।सड़क के दोनों तरफ गन्नापुर से बरही तक मिट्टी डालकर छोड़ देने कीचड़ में बरसात में राहगीर गिर जा रहे है।कार्यदायी संस्था द्वारा पेटी कॉन्ट्रेक्टर एसबीसी को सड़क निर्माण का जिम्मा दिया गया है सड़क पर न कही डाइवर्जन बोर्ड लगाया गया है और न ही काम हो रही सड़क के पटरी को बंद किया जाता है।जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क निर्माण में दोयम दर्जे के गिट्टी,मोरंग सीमेंट और सरिया का प्रयोग किया जा रहा है।जांच में मैटेरियल का नमूना फेल होने पर भी उसे कार्यदायी संस्था द्वारा पास कर दिया जाता है।
घटिया सड़क निर्माण और दोयम दर्जे के मैटेरियल प्रयोग करने की शिकायत क्षेत्रीय लोगों द्वारा कई बार एनएचआइ के परियोजना निदेशक से की गई है लेकिन एनएचआइ की मिली भगत से सड़क निर्माण में लूट-खसोट कर रही कार्यदायी संस्था पर कोई कार्यवाही नही हो सकी।यदि सड़क निर्माण का यही हाल रहा तो सड़क निर्माण कार्य पूरा होते-होते खराब हो जाएगी।
3 वर्षो से कछुए की जांच से फोरलेन सड़क निर्माण कार्य हो रहा है गर्मी के दिनों में उड़ रही धूल के चलते लोगों को यात्रा में काफी कठिन हो गई है।
साथ ही साथ सड़क पर सबसे ज्यादा परेशानी बाइक सवार लोगों को हो रही है सड़क के किनारे जमा हुई मिट्टी तेज वाहनों के गुजरने के साथ उड़कर वाहन चालकों को ढंक लेती है, जिससे लोग आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। बरसात के समय सड़क को खोदकर छोड़ देने से राहगीर बाइक लेकर गिर जाते है।लेकिन कार्यदायी संस्था अपनी मनमानी करने को बाध्य है। सुभाष राम,सुनील सिंह,रामविलास यादव,पुनीत सिंह,सुनील कुमार आदि ने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा जगह जगह सड़क को खोदकर छोड़ देने से बहुत परेशानी होती है बरसात के दिन के सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए है जिसमे यात्री गिरकर घायल हो रहे है।कार्यदायी संस्था और एनएचएआइ के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही होती।एनएचएआई के परियोजना निदेशक श्री पाठक ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों से मिली शिकायत के बाद मीरपुर स्थित प्लांट में गिर रहे गठिया किस्म के मोरंग, और गिट्टी को वहां से हटाने का आदेश दिया गया है।सड़क निर्माण में यदि अनियमितता मिली तो कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 9532222333