कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी महमूद अली के नेतृत्व में बिरनो थाना क्षेत्र का रूट मार्च किया गया |

संदीप प्रताप सिंह
गाजीपुर बिरनो थाना क्षेत्र में कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी महमूद अली के नेतृत्व में आज दिन शनिवार के शाम को बिरनो थानाध्यक्ष एस.एस. आदर्श ने अपनी पूरी टीम के साथ रूट मार्च कर क्षेत्रवासियों को एक अलग संदेश देने का काम किया | जिसमें कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी ने कहा कि आप सभी क्षेत्र वासियों से अनुरोध है कि लाक डाउन का पालन करें | एवं किसी भी व्यक्ति की जरूरी काम हो तभी बाहर निकले | और निकलते समय मास्क तथा सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें | और किसी भी व्यक्ति से मिलते समय आप उसको नमस्कार ही करें | तथा सोशल डिस्टेंस का भी पालन करने का काम करें | तभी हम इस महामारी से बच सकते हैं | अन्यथा आप किसी के ऊपर विश्वास कर , ना ऐसी गलती करने का काम करें | और बाहर से आए हुए व्यक्ति को अपने ग्राम प्रधान एवं थाना प्रभारी को सूचित करें | ताकि उनकी जांच पड़ताल हो सके | इस रूट मार्च को बिरनो थाना से लेकर जयरामपुर , बद्दोपुर , भड़सर एवं शराबबंदी तक रूट मार्च करके क्षेत्र वासियों से अपील किया | इस मौके पर एस. आई. रामनिवास , एफ. आई. हंसराज मिश्रा , एफ. आई. गोविंद मौर्या , एस.आई. राकेश शर्मा , एवं समस्त स्टाफ गण लोग मौजूद रहे |
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नम्बर -:9919660660, 9532222333