कैसे बचे paytm के नाम फ्राड करने वालो से
संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर विगत कुछ दिनों से यह देखने में आया है कि लोगों के पास विभिन्न नंबरों से Paytm Wallet का E-KYC अपडेट करवाने के लिए मैसेज व कॉल प्राप्त हो रही है, जैसे ही लोगों द्वारा उस मैसेज पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जाता है तो फ्राड करने वाले व्यक्ति लोगों से उनकी बैंक डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड वॉलेट को बैंक से लिंक करवाता है एवं Pytm E-KYC अपडेट करने के नाम पर remote access apps-anydesk/quicksupport/team viewer आदि इनस्टॉल करने के लिए कहता है जिसके उपरांत वह अपने फ़ोन को Remotely Access लेता है और वह आपके फ़ोन पर प्राप्त होने वाले बैंक के OTP को ट्राजेक्शन के लिए उपयोग कर लेता है l
अतः इस प्रकार के Paytm फ्राड से बचने के लिए निम्न निर्देशो का पालन करे :-
1. किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर Remote Access apps-anydesk/quicksupport/taemviewer आदि को डाउनलोड न करे न ही कोई पमेन्ट करे l
2.अपने बैंक डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड वालेट की जानकारी और अपने मोबाइल पर प्राप्त होने वाले OTP/verification code को किसी के साथ शेयर ना करें l
3.Paytm E-KYC अपडेशन हेतु Paytm app मे दिये गये Nearby option से नजदीकी Paytm सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सेंटर से सम्पर्क करे l
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नम्बर-9919660660, 9532222333