कोरोना कर्मवीर योद्धा की तरह सम्मानित हुए समाजसेवी जुगुल किशोर जी

संदीप प्रताप सिंह
लखनऊ।सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करते हुए लाकडाउन में अनवरत दिन रात चल कर लोगों से लाकडाउन के नियमों का पालन कराने वाले व जागरूकता अभियान के तहत लोगों को सचेत करने वाले कर्मवीर योद्धा का हुआ सम्मान।सर्वण महासंघ फाउण्डेशन उत्तर प्रदेश ने वैश्विक महामारी कॉरोना वायरस से लड़ रहे कोरोना सेनानीयों सम्मान पत्र देकर कर्मवीर योद्धा की सम्मानित करने का काम किया।इस क्रम में कोरोना कोविद 19 के भारतव्यापी लाक डाउन में जनता के प्रति जुगुल किशोर जी समाजसेवी के द्वारा प्रदान की जा रही सेवाएं अतुल्य अनुकरणीय मानते हुए सर्वण महासंघ फाउण्डेशन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) व भारत सरकार के दिशा निर्देशों में आपके द्वारा आम जनता को प्रदान किये जा रहे सहयोग के लिए आपका अभिनंदन करता है साथ ही आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।इस मौके पर सम्मान कर्ताओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेन्द्र त्रिपाठी ने कहाँ कि श्री
जुगुल किशोर जी अपने जान की परवाह किये बिना बहुत ही बहादुरी से हर मोर्चे पर टिके है जो अत्यंत सराहनीय है।नि:संदेह इनकी इस अविस्मरणीय सेवा को हर दम याद किया जायेगा। इस मौके पर ओमप्रकाश तिवारी राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव,
ठा.ओमप्रकाश सिंह कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष,पं.साधु तिवारी प्रदेश अध्यक्ष उ.प्र. आदि लोग मौजूद रहे।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-: 9919660660, 9532222333