क्यों तिलमिला उठे श्री राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष

संदीप प्रताप सिंह
बरेसर गाजीपुर।श्री राजपूत करणी सेना गाजीपुर ईकाई के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश सिंह वेदू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने थानाध्यक्ष बरेसर को प्रार्थना पत्र देकर एकता कपूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।मालूम हो कि एकता कपूर के द्वारा बनाया गया XXX वेब सीरीज का विरोध व कड़े शब्दों में निंदा करते हुए तत्काल प्रभाव से कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश सिंह वेदू ने कहाँ कि इस वेब पर दिखाया गया कि जब सेना का जवान बार्डर पर देश की रक्षा में तैनात होता है तब उसको घर पर ना पाकर उसकी औरत किसी और व्यक्ति को साथ संबंध स्थापित करती है जिसे देखकर मेरा मन अत्यंत व्यथित हो गया है।इस समय भारत – चीन बार्डर पर स्थितियां सामान्य नहीं है।और हमारे देश का जवान अपनी जान की परवाह किए बिना देश कि सीमाओं की रक्षा में लगा है उस दौरान निर्माता निर्देशक एकता कपूर द्वारा इस तरह के वेब सीरीज बनाकर तैनात जवान के परिवार पर लांछन लगाकर भारत देश में वीर सैनिकों का मनोबल को तोड़ा हैं उनके परिवार में वैमनस्यता फैलाने का घिनौना कार्य कर रही है।निर्माता निर्देशक एकता कपूर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उक्त वेब सीरीज को बंद कराने की मांग की।जिससे देश के जवानों का मनोबल गिरने से उनके परिवार में फैलने वाली वैमनस्यता को रोका जाएं।
खबर और विज्ञापन के लिए करे सम्पर्क
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 953222333