क्यों धरने पर बैठे जनअधिकार पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य

संदीप प्रताप सिंह
गाजीपुर।राज्य एवं केन्द्र सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैया एवं नीतियों के विरोध में भागीदार संकल्प मोर्चा के तत्वावधान में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के निर्देशानुसार लगातार आठवें दिन भी बाहों में काली पट्टी बांधकर सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए अपने घर में बैठकर धरना दिया।धरने में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेन्द्र कुशवाहा (मास्टर साहब)ने कहा कि सरकार अपने ही नागरिकों के प्रति जो उपेक्षापूर्ण एवं गैर जिम्मेदारराना रवैया अपनाई है जिसे आप देख सकते हैं कि गरीब मजदूर जो दैनिक मजदूरी करते हैं कितनी प्रताड़ना को सहते हुए अपने घरों को पहुँचे हैं।
या फिर रास्ते में पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।उन्होने यह भी कहा कि प्रत्येक जिले में लाक डाउन का लाभ उठाकर कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा गरीबों पर अत्याचार किया जा रहा है।जिनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी जैसे फरूखाबाद,जौनपुर,आगरा,गोरखपुर,कौशाम्बी इत्यादि।इसके साथ-साथ सरकार से मुख्यतः 5 मांगे मांगी गयी जिसमें मुख्य रूप से किसानों की कर्जमाफी,लाक डाउन के समय तक बिजली बिल मांफ,किसानों के सभी उत्पादों पर समर्थन मूल्य दिया जाना,बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना जब कि रोजगार उपलब्ध नहीं करा पाती हैं सरकार प्रत्येक मजदूर को 7500 रूपया माहवार,तथा वित्त विहिन शिक्षिकों का मानदेय पिछली सरकार से तय हुआ है उसको तत्काल चालू किया जाए तथा प्रत्येक वित्त विहिन शिक्षक को कम से कम बीस हज़ार रुपये प्रतिमाह दिये जाने की मांग की गयी हैं।यदि सरकार मांगो पर ध्यान नहीं देती हैं तो आगे यह धरना आन्दोलन का रूप ले सकता है।धरने में मुख्य रूप से सुरेश कुमार मौर्या छात्र नेता पीजी कालेज,कपिल कुशवाहा एवं विशाल शर्मा उपस्थित रहे।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-: 9919660660, 953222333