क्यों बेबस है -मरदह की पुलिस

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर मरदह।लॉक डाउन सोशल डिस्टेंस उल्लंघन का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।बेबस हुई पुलिस,मौके पर मौजूद पुलिस भी नहीं करा पा रही सामाजिक दूरी का पालन।प्रतिदिन काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक भोजापुर सहित अन्य बैंक शाखा खुले आसमान के नीचे सोशल डिस्टेन्ड का पालन करने में असमर्थ हैं।जहाँ देश में एक तरफ कोरोना महामारी व उपर से लाक डाउन का दंश लोग झेल रहे हैं।तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के बैंक शाखा प्रतिदिन इसकी धज्जियां उड़ा रहे है।जिसके तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।हम बात कर रहे मरदह थाना क्षेत्र के भोजापुर ग्राम सभा में स्थित काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक का जहाँ प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे के करीब लेन देन शुरू किया जाता है।उपभोक्ता सुबह 6 बजे शाखा पर आकर लाइन लगा रहे।जिससे ग्राहकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं।उपर से लाक डाउन का पालन भी नहीं हो रहा।काफी संख्या में गेट पर लगाए भीड़ अपने मनमाने तरीके से एकत्रित रह रही।यही नही बैंक के किसी कर्मचारियों के ऊपर लॉक डाउन का कोई असर नहीं था।और ना ही बैंक के कर्मचारी या पुलिस प्रशासन और नहीं जनता के ऊपर इस कोरोना जैसे वायरस की बीमारी का भय हैं।इसी क्रम में नसरतपुर,मटेहु, सिगेंरा,पृथ्वीपुर शाखा पर पुलिस के मौजूदगी में खुलेआम सोसल डिस्टैन्ड का धज्जियां उड़ाई जा रही है।बैंक भी समय से नहीं खुलता हैं।बैंक के बाहर गेट के सामने सुबह 6 बजे सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा रहे।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नम्बर -:9919660660, 9532222333