क्रूर एनएम ने प्रसव पीड़िता को मारा पीटा शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं कर रहे हैं कोई कारवाई

संदीप प्रताप सिंह
गाजीपुर।बिरनो थाना क्षेत्र के गुलाल सराय गांव निवासी हरेंद्र राजभर ने मुख्यमंत्री , प्रमुख सचिव स्वास्थ्य जिलाचिकित्साधिकारी गाजीपुर को पत्र लिखकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह की एनएम आशा चौधरी के खिलाफ अपनी पत्नी पिंकी राजभर के प्रसव करने के लिये दो हजार रुपये जबरदस्ती लेने और और प्रसव को मारने पीटने का आरोप लगाया है साथ ही साथ प्रसव के बाद नवजात शिशु की हालत खराब होने के बाद भी उसे हॉस्पिटल से भाग दिया गया।एक दिन बाद नवजात शिशु की मऊ के एक अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई।
हरेंद्र राजभर ने बताया कि मरदह के प्रभारी चिकित्साधिकारी सरफराज अहमद के शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई।पीड़ित हरेंद्र ने अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ सहित स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी सरफराज अहमद ने बताया कि मामले की जांच विभाग द्वारा कराई जा रही है दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 9532222333