गाज़ीपुर के लाल ने ज़िले के राजपूतो का बढ़ाया मान अपनी सच्ची निष्ठा और लगन से हासिल किया एक अनोखा मुकाम

संदीप प्रताप सिंह
गाजीपुर। किसी काम करने के लिए सच्ची निष्ठा और लगन
चाहिए ये कहावत सच कर दिया श्री राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह वेदू के द्वारा अपने कर्मठी और अपने कर्तव्य निष्ठा के बल पर प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा उनको अनोखा सम्मान दिया जिससे गाजीपुर के राजपूतों के लिए गौरव की बात है ज्ञात है कि देश के सबसे बड़े राजपूत संगठन श्री राजपूत करणी सेना की शाखा उत्तर प्रदेश की विस्तार की प्रक्रिया में शीर्ष नेतृत्व एवं राष्ट्रीय कार्यालय के निर्देशों पर प्रदेश महासचिव एवं पूर्वांचल प्रभारी आलोक सिंह अंशु एवं अवधान्चल प्रान्त अध्यक्ष विनय सिंह सोनू एवं प्रदेश संयोजक एवं प्रभारी अवधान्चल अजीत सिंह की अनुसंशा पर एवं प्रदेश संरक्षक वकील सिंह विशेन के अनुमोदन पर बेदप्रकाश सिंह बेदु पुत्र राणाप्रताप सिंह निवासी खजुआं गाजीपुर जो कि वर्तमान में गाजीपुर जिलाध्यक्ष हैं उनके द्वारा संगठन मजबूती के निरंतर कार्य को एवं उनकी लगन और निष्ठा को देखते हुए पूर्वांचल के जौनपुर,बलिया,मऊ,वाराणसी,चंदौली एवं आजमगढ़ के साथ-साथ अवधान्चल के सुल्तानपुर जिले का अतिरिक्त कार्यकारी जिला प्रभारी नियुक्त किया जा रहा है।यह अग्रिम आदेश तक इस पद पर कार्य करेंगे।इन जिलों में जिला कार्यकारिणी के गठन में जिलाध्यक्ष का सहयोग कर जल्द ही सभी जनपदों में कार्यकारिणी को मजबूत करेंगे।
विशेष परिस्थितियों में आपको पदमुक्त करने का पूर्ण अधिकार प्रदेश अध्यक्ष के पास सुरक्षित रहेगा।इस सबंध में प्रदेश संरक्षक वकील सिंह विशेन जानकारी देते हुए कहा कि संगठन इस आशा के साथ की वेेेदप्रकाश सिंह वेदू के प्रभाव से संगठन को मजबूती प्रदान होगी उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं।
खबर और विज्ञापन के लिए करे सम्पर्क
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-9919660660, 9532222333