गाज़ीपुर मे आधा दर्जन उपनिरीक्षकों का तबादला

संदीप प्रताप सिंह
गाजीपुर।पुलिस कप्तान डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने आधा दर्जन निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों का सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त के लिए तबादला किया है सुरक्षा मे थोड़ी से लापरवाही होने पर पुलिस कप्तान डॉ.ओम प्रकाश सिंह किसी को नहीं बक्श रहे हैं
जिसमे प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह को शहर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है,करंडा के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय को प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर, प्रभारी निरीक्षक बिरनो सलिल स्वरूप आदर्श अब विवेचना सेल की जिम्मेदारी उठाएंगे।वही भुड़कुड़ा में तैनात रहे उपनिरीक्षक अजय कुमार पांडेय को थानाध्यक्ष करण्डा भेजा गया है।एसएसआई मोहम्दाबाद पन्नेलाल अब थानाध्यक्ष बिरनो की जिम्मेदारी संभालेंगे।जबकि दुल्लहपुर में तैनात रहे उपनिरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष नोनहरा भेजा गया है।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 9532222333