गाज़ीपुर मे मिला एक और कोरोना मरीज़

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर मरदह प्रवाशीयों से घर आने से अब कोरोना का खतरा बढ़ गया है।बिना प्रशासन को जानकारी दिए ही प्रवासी अन्य प्रदेशों से घर आ जा रहे है।बीते पांच मई को मुंबई से घर लौटा एक और व्यक्ति के कोरोना पाजिटिव मिला है।जानकारी क्षेत्र आग की तरह फैल गई।मरदह थाना क्षेत्र के नसीरुद्दीनपुर गांव निवासी अंगद पांडेय मुंबई से कंटनेर में छिपकर बीते पांच मई को घर आए थे।आस-पास के लोगों के इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने अंगद को गाज़ीपुर स्थित रेलवे जोनल ट्रेनिंग सेंटर भेजा दिया। सात मई को उनका स्वैब जांच के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा गया।सोमवार की सुबह आई रिपोर्ट में उसके कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। नोडल व एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया की मुंबई से आया व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिला है। अब जनपद में कोरोना पाजिटिव की संख्या में दो हो चुकी है।इधर मरदह क्षेत्र में कोरोना मरीज मिलने से हड़कम्प
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर -:9919660660, 9532222333