ग्राम प्रधानों की अगुवाई में जिलाधिकारी गाजीपुर के द्वारा गरीब और असहायो को किया गया राशन वितरण

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर मरदह
आज ग्राम मरदह मे स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल पर 14 ग्राम पंचायतों गाई, रायपुर, जरगो, फेफरा, डंडापुर, दुर्गूशी, तेजपुरा, मरदह, हमीरपुर, बसवारी, भंवराहा, पारा, मटेहु, घरिहा, जैसे ग्राम सभा के ग्राम प्रधानों की अगुवाई में जिलाधिकारी गाजीपुर के द्वारा गरीब और असहाय लोगों को राशन वितरण किया गया हर ग्राम सभा 10 से चयनित लाभार्थी जो गरीब और असहाय हैं कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए प्रशासन द्वारा किए गए लाक डाउन में इनकी रोजी रोटी नहीं चल पाने के कारण इनको चयनित किया गया और सोशल डिस्टेंस का ख्याल करते हुए माननीय जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा राशन वितरण किया गया इस राशन वितरण में सामग्रियों की सूची में 10 kg आटा 10kg चावल 5 kg आलू 100 ग्राम हल्दी 100 ग्राम गरम मसाला 1 kg नमक 2 kg अरहर की दाल 1kg सरसों का तेल का राहत सामग्री वितरण किया गया इस वितरण में सभी 14 ग्राम पंचायतों ग्राम प्रधान और ब्लॉक कर्मियों के सहयोग से सफल आयोजन किया गया इस सफल आयोजन से चारों तरफ एडीओ पंचायत ग्राम प्रधानों ब्लॉक कर्मियों के सहयोग की खूब प्रशंसा लोग करते हुए दिखे इस सफल आयोजन में उपस्थित माननीय गणमान्य व्यक्ति उप जिलाधिकारी कासिमाबाद रमेश मौर्य डीपीआरओ गाजीपुर अनिल सिंह ब्लाक प्रमुख मरदह डॉ निधि मौर्य एडीओ पंचायत मरदह प्रभाकर पांडे क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद महमूद अली थानाध्यक्ष मरदह शरद चंद्र त्रिपाठी नागेश्वर तिवारी इजहार खान सिपाही कुलदीप रामजी लेखपाल संघ के अध्यक्ष चितरंजन चौहान मरदह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह और सभी ग्राम पंचायतों के सचिव और सफाई कर्मी आदि लोग उपस्थित रहे
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 9532222333