ग्राम प्रधानों ने भी दिखाई दरियादिली

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर मरदह ब्लॉक पर ग्राम प्रधानों ने अपनी ग्राम सभाओं को योजना के तहत सरकार की मंशा के अनुसार कोरोना वायरस (लाक डाउन ) में अपने अपने ग्राम सभा के गरीब , असहाय , विधवा लोगों को ग्राम प्रधान के शक्ति अनुसार राशन बांटने का मुहिम सरकार के द्वारा चलाया जा रहा था | इसके बावजूद भी हम किसी से कम नहीं | कहावत आज फिर देखने को मिल रही जो गाजीपुर जिले मरदह ब्लाक अंतर्गत ग्राम प्रधान सुलेमापुर (देवकली ) वशिष्ठ शर्मा एवं ग्राम प्रधान मरदह श्रीमती अमरावती सिंह व ग्राम प्रधान बरही रामबदन गुप्ता एवम बे्रन्डा ग्राम प्रधान श्री प्यारेलाल राजभर के द्वारा राशन सहित एक – एक माह का मानदेय भी सरकार की मदद करने का उपहार दिया |
इस दिए हुए सामान एवं पैसे को प्रत्येक ग्राम सभा के 10 लोगों को पैकेट के रूप में बना कर दिया जाएगा | जिसमें कि 10 किलोग्राम चावल , 10 किलोग्राम आटा , 5 किलोग्राम आलू , 2 किलोग्राम दाल , एक किलोग्राम चीनी , एक किलोग्राम नमक , 1 लीटर तेल , 100 ग्राम पैकेट का मसाला , 100 ग्राम हल्दी , दिया जाएगा | जिससे कि लोगों का कुछ दिन तक का खर्च मुहैया हो सकेगा | यह सब सारा सामान एवं पैसा का कलेक्शन मरदह ब्लाक के प्रभारी एडीओ पंचायत प्रभाकर पांडे के अथक प्रयास से किया गया तथा इसका वितरण जिलास्तरीय अधिकारी के उपस्थिति में गरीब असहाय लोगो मे कीया जाएगा |
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे -9919660660, 9532222333