ग्राम सभा नोनरा मे गुम हुआ सफाई कर्मी
संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर मरदह विकास खण्ड के के अंतर्गत ग्राम सभा नोनरा में कई सालो से सफाई कर्मी लापता है ना जाने कहां गुम हो गया है ग्राम सभा मे सफाई कर्मी ना दिखने के कारण चारो तरफ गंदगी देखने को मिलेगी इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है सरकार के पैसे से सैलरी लेकर ग्राम प्रधान की जी हुजूरी करते दिख रहे हैं सफाई कर्मी ग्राम सभा नोनरा का कहा गुम हो गया है सफाई कर्मी ना आने से कभी उसका दर्शन नहीं हुआ है हर तरफ यहां पर गंदगी फैली हुई नजर आएगी ग्राम प्रधान ना ही देख रेख कर रहा है ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी इस कोरोना महामारी में चारों तरफ गंदगी आपको देखने को मिलेगी लोगों से पता चला है कि सफाई कर्मी ग्राम सभा में आता है मगर ग्राम प्रधान के ही कामों में लीन रहता है ना तो नालियों की सफाई ना तो घास पतवारवो की सफाई सफाई कर्मी ग्राम सभा नोनरा में करता है आज तक ग्राम सभा मे कोई व्यक्ति उसको देखा है तक न जाने कहां गुम हो गया है समाजसेवी द्वारा ग्राम सभा में सफाई करा दिया जाता है नहीं तो ग्राम सभा की हालत और बद से बदतर हो जाती है शासन का पैसा लेकर सफाई कर्मी खूब मौज उड़ा रहे हैं ग्राम प्रधान रहमों कर्म पर फल फूल रहे है
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 9532222333