उत्तर प्रदेशग़ाज़ीपुर
जाँच रिपोर्ट निगेटिव आने से जिला प्रशासन ख़ुश
संदीप प्रताप सिंह
गाजीपुर। देश के विभिन्न राज्यों से घर लौटे लोगों को ऐतिहात के तौर पर जिले के विभिन्न सेंटरों पर क्वॉरेंटाइन किया गया था। निर्धारित समय के अंदर 14 दिन पूर्ण होने के बाद मेडिकल टीम द्वारा रविवार को 851 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद घर भेज दिया गया। यह जानकारी एसडीएम सदर प्रभास कुमार ने देते हुए बताया कि वर्तमान में 188 अन्य लोग विभिन्न सेंटरों में क्वॉरेंटाइन किए गए हैं।
विभिन्न सेंटरों से घर भेजे गए लोगों में सदर तहसील के 189 लोग भी शामिल हैं। वहीं पिछले कई दिनों से जांच रिपोर्टों के नेगेटिव आने से जिला प्रशासन राहत महसूस कर रहा है।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें -9919660660, 9532222333