जिलाधिकारी गाज़ीपुर ने कोरोना के बारे मे क्या कहा

संदीप प्रताप सिंह
मरदह।देश में जहां एक तरफ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोग परेशान हैं अपने घरों में रहने के लिए मजबूर है पूरे क्षेत्र में लाक डाउन थ्री चल रहा है।वहीं दूसरी तरफ ब्लॉक मुख्यालय मरदह के प्रांगण में शुक्रवार को ग्राम पंचायत के प्रयास से 9 ग्राम सभाओं के 10 – 10 जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य के नेतृत्व में वितरण किया गया।ब्लाक के पड़िता, महमूदपुर, कंसहरी, बेलसड़ी, कोदई ,रानीपुर, नरवर, करदह कैथवली, रसूलाबाद 90 निर्धन लोगों को चावल,दाल,नमक,मसाला, आटा,चीनी,तेल,सब्जी आदि सामग्रियों का पैकेट वितरण जिलाधिकारी डॉ ओमप्रकाश आर्य के द्वारा वितरण किया गया।जिलाधिकारी डॉ ओमप्रकाश आर्य ने यह भी कहा कि इस वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया परेशान है तो इस दुख की घड़ी में एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए और एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए।सभी ग्राम प्रधान, सचिव,लेखपाल से कहाँ कि पूरी इमानदारी और निष्ठा से लगकर इस महामारी से लड़ना है व मुंहतोड़ जबाब देना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि जागरूक रहे जागरुकता का संदेश देते हुए सामाजिक दूरी का व लाक डाउन के नियमों का पालन करें।इस मौके पर जिला नोडल अधिकारी रजनीश चन्द,उपजिलाधिकारी कासीमाबाद रमेश मौर्य,सदर प्रभास कुमार,जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह,डीसी मनरेगा दिलीप सोनकर,प्रभारी एडीओ पंचायत प्रभाकर पाण्डेय,सचिव सचिन कुमार,अंजनी सोनकर,रितेशचन्द्र राय,धर्मेन्द्र यादव,राजकुमार यादव,योगेश यादव,अनिल कुमार,गोपाल कुमार सिंह, छविनाथ यादव,लेखपाल चितरंजन चौहान,नेहा यादव,जितेन्द्र यादव,
प्रधान यशवंत गोङ,रामआशीष यादव,शर्माजीत राम,रामबचन यादव,लालजी यादव,अशोक यादव,रामबहादुर यादव,सुरेशचन्द्र यादव,रामबली यादव, रामजीत यादव गोलू,वीरेद्र राम,गीता गुप्ता,निशा राजभर,संजय कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर -9919660660, 9532222333