तेज हवाओं ने उड़ा दिये गरीबों के आशियाना

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर मरदह।स्थानीय बाजार में मंगलवार शाम को तेज आंधी तूफान के आने से अचानक तीन दुकानदारों कि झोपड़ी जमीदोस हो गई जिससे हजारों रुपये की आर्थिक क्षति बताई गई।स्थानीय बाजार के मोड़ के पास बंशी गुप्ता व रामबचन वर्मा की चाय कि दुकान है जो झोपड़ी में संचालित हो रही थी।मंगलवार को तेज गति हवा के बहने के कारण आंधी तूफान का रूप धारण कर लिया जिससे दोनों दुकानदारों की झोपड़ी सहित गुमटी में रखा सारा समान जमीदोस हो गया।वही बगल में स्थित फेकू खरवार की पान की गुमटी भी गिरे हुए झोपड़ी की चपेट में आकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।घटना कि जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया जिसमें कोई जन हानि नहीं हुई।इस घटना के बाद तीनों दुकानदारों को जहां हजारों कि क्षति हुई वहीं इनके जीविकोपार्जन के साधन बंद होने से काफी दुखीः नजर आ रहे।
क्षेत्रीय लेखपाल चितरंजन चौहान ने क्षतिपूर्ति का आकलन कर तहसील मुख्यालय को रिपोर्ट भेजा।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर -:9919660660, 9532222333