थाना दिवस पर उपस्थित अधिकारियो कि नेक पहल मौक़े पर पहुंच कर मामले का किया निस्तारण

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर |मरदह बाजार मे बारिश से लगे पानी से मरदह बाजार के लोगो को निजात दिलाने के लिए थाने दिवस पर उपस्थित अधिकारियो के द्वारा मामले का निस्तारण के लिए मौके पर पहुचे उपजिलाधिकारी कासिमाबाद, खंड विकास अधिकारी मरदह, थानाध्यक्ष मरदह और हल्का लेखपाल और ग्राम सचिव के द्वारा स्थली निरीक्षण किया गया पानी निकलने की समस्या को देखा लगे पानी को निकालने के लिए कई जगहों पर जाकर मौका मुआयना किया और कई जगहों पर बंद नाली को साफ कराने के लिए मरदह प्रधान के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित राजू सिंह को बताया गया| उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा खंड विकास अधिकारी मरदह को यह भी कहा गया कि जल्दी से जल्दी बंद नालो की सफाई कर दी जाए जिससे पानी से लोगों को निजात मिल सके|
मरदह में लगे पानी से कई जगहों पर आवागमन बाधित है लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है| लगे पानी में लोग अपनी बाइक लेकर साइकिल लेकर फिसल जा रहे हैं जिससे आए दिन दुर्घटना हो रहे हैं मरदह बाजार मे पानी लगने से दुकानों पर ग्राहकों की कमी दिखाई दे रही है पानी इकट्ठा होने से पानी मे सड़न हो रहा है जिसे बदबू और बीमारी फैलने का डर लोगों को सता रहा है लगे पानी से मरदह के लोगों में आक्रोश व्याप्त है ग्राम प्रधान मरदह को कोस रहे है कि ग्राम प्रधान द्वारा कई सालों से पानी निकलने की समस्या से निजात नहीं दिला पाए हैं हर साल की यही स्थिति है मगर कोई जनप्रतिनिधि इसकी सुध नहीं ले रहा है कई सालों से कई जनप्रतिनिधि आये गये मगर को जनप्रतिनिधि इसका समुचित व्यवस्था नहीं कर पाए इलेक्शन आते ही विकास की बात कर लोगों को ठगने वाले जनप्रतिनिधि मरदह में पानी निकास की कोई व्यवस्था नहीं कर पाए| मरदह में विकास के नाम पर जिला पंचायत सदस्य संजीव कुमार जयसवाल उर्फ डिंपल के द्वारा बनाए गए सीसी रोड बने हैं मगर इन रोडो पे पानी इकट्ठा होने से लोगों का आवागमन बाधित है |ग्राम पंचायत द्वारा कोई ऐसी समुचित व्यवस्था नहीं की गई 10 से 15 सालों से जिससे पानी कहीं निकल कर अन्यत्र जगह चला जाए जिससे लोगों का आवागमन बाधित ना हो सके |अधिकारियों के साथ स्थली निरीक्षण में मरदह बाजार दर्जनो लोग मौजूद रहे
खबर और विज्ञापन के लिए करे संपर्क
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 9532222333