थाने मे नहीं चली दलाली तो नाराज हो गये सत्तापक्ष के नेता

संदीप प्रताप सिंह
गाजीपुर:बिरनो थानाध्यक्ष पन्नेलाल का कार्य करने का तरीका अब क्षेत्रीय छोट भइया नेताओं को रास नही आ रहा है,कारण उनकी पूछ और उनकी हुक़्क़मगुजारी अब थाने से बंद हो गई है।
थानाध्यक्ष पन्नेलाल दो पक्षों के मामले में पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए स्थानीय सत्ता दलऔर थाने की चाटुकारिता करने वाले लोगों की गलत पैरवी नही सुनते,
तो उनके खिलाफ सत्ता पक्ष ने नेता मोर्चा खोल देते।
जी ऐसा ही एक मामला बिरनो थाना में शुक्रवार को दिखा।
भाजपा कार्यकर्ता एक महिला को मारने-पीटने वाले की पैरवी कर उसे बचाना चाहते थे और थानाध्यक्ष के सामने ही महिला पर दबाव बनाकर उस मामले में सुलह कराना चाहते थे।यही बात थानाध्यक्ष को नागवार लगी और उन्होंने भाजपा नेता को पीड़ित महिला के खिलाफ गलत पैरवी न करने की नसीहत देते हुए थाने से जाने के लिए कहा।यही बात नेता जी को नागवार लग गई।सोमवार को 20 की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुँचकर थानाध्यक्ष पर माफी मांगने का दबाव बनाने लगे लेकिन थानाध्यक्ष ने उनकी नही सुनी।
जिसके बाद स्थानित सत्तापक्ष के नेताओं ने थानाध्यक्ष की शिकायत पुलिस कप्तान डा ओमप्रकाश सिंह और पार्टी के जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह से की।
गौरतलब है कि थानाध्यक्ष बिरनो पन्नेलाल ने बिरनो में जबसे कार्यभार संभाला है दलालों की थाने से दलाली बंद हो गई है।साथ ही साथ अपराधियों में खौफ है।आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग गया है।जिसको लेकर कुछ सत्तापक्ष के लोग खार खाए हुए है |
सवाल यह है कि गरीब से गरीब पीड़ित को न्याय दिलाने वाले थानाध्यक्ष के खिलाफ अपने निज स्वार्थ के लिए सत्तापक्ष के नेता मोर्चा खोलेंगे तो भला पीड़ित को न्याय कैसे मिलेगा।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर:9919660660, 9532222333