दो पक्षों के मारपीट में एक पक्ष से गंभीर रूप से चोटिल व्यक्ति का इलाज के दौरान मृत्यु के बाद पुलिस आई हरकत में

संदीप प्रताप सिंह
मरदह।थाना क्षेत्र के सिरसी भोजापुर गांव में बीते 19 जून को नाली के पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी।जिसमें एक पक्ष के रामजीत चौहान 55 वर्ष पुत्र स्व.पूर्णवासी चौहान जो गंभीर रूप से घायल थे।जिनका सोमवार की देर रात 12 बजे इलाज के दौरान निधन हो गया।
इस मामले में पुलिस ने घटना वाले दिन ही 11 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही थी।इसी रामजीत चौहान 55 वर्ष की मौत हो गई,मौत की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई रात भर आरोपियों के तलाश में दबिश देती रही,पकड़े जाने के डर से नामजद अभियुक्तों में दो नाबालिग युवक बुधवार सुबह 10 बजे जो कहीं भागने के फिराक नरवर गांव चौराहे पर खड़े थे इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को हिरासत में ले लिया।इस सबंध में थानाध्यक्ष शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि ये पहले से आरोपी है जिन्हें संबंधित धारा 147,323,504,506, 336,304 में चालान कर जिला न्यायालय में पेश किया गया जहां दोनों को पुलिस अभिरक्षा में किशोर कारागार वाराणसी भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक चौहान 14 वर्ष पुत्र लालबिहारी,श्रीसंत चौहान 16 वर्ष पुत्र जित्तू चौहान शामिल हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक योगेन्द्र पाल, कांस्टेबल बिक्की कुमार गोड़, हेड कांस्टेबल गुलाबचन्द्र शामिल रहे।
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-: 9919660660, 9532222333