नायब दरोगा इज़हार खान की एक और करतूत इसका भी ऑडियो हो रहा है वायरल

संदीप प्रताप सिंह
मरदह गाज़ीपुर थाने में तैनात नायब दरोगा इज़हार खान नोनरा गांव के एक बिबेचना 5लाख रुपए मांग का ऑडियो वायरल हुआ ही था की उसी मामले का एक आडियो और वायरल हो रहा जिसमे नायब दरोगा इजाहर खान के द्वारा नीरज सिंह से निवासी नोनरा गांव से बात करते हुए सानी और पानी की व्यवस्था करने के लिए बोल रहे हैं और नीरज सिंह से शाम को मिलने के लिए बात कर रहे हैं इनके कारनामे के चर्चे बहुत रहते हैं मरदह थाने में दुबारा आने के बाद बहुत से लोगों से पहले संपर्क है और लोगो से जान पहचान पहले से होने से इनकी आवाभगत खूब लोग कह रहे ऑडियो मे सनी पानी की मागने के एवज में मुकदमे में बचने के उपाय बता रहे हैं ऐसे ही भ्रष्ट अफसरों से पूरा थाना बदनाम होता है अरे ₹500000 की मांग का ऑडियो में उच्च अधिकारी क्या करते हैं इसको भी लोग देख रहे हैं योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश को बनाने में नायाब दरोगा इजहार खान जैसे लोग सरकार को ठेंगा दिखा रहे हैं पुलिसिया भाषा में सानी और पानी का क्या मतलब है यह तो इजहार खान ही बताएंगे
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 9532222333