उत्तर प्रदेशग़ाज़ीपुर
पर्यावरण दिवस के अवसर पर नन्ने मुन्नों बच्चों ने किया अपील देश के भविष्य ने वृक्षारोपण कर किया नैतिक जिम्मेदारी

संदीप प्रताप सिंह
मरदह।पर्यावरण दिवस के अवसर पर नन्ने मुन्नों बच्चों ने किया अपील देश के भविष्य ने वृक्षारोपण कर किया नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन,मरदह विकासखंड स्थित रानीपुर ग्रामसभा के बच्चों ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर टोलियां बनाकर वृक्षारोपण का कार्य कर अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया तथा गांव के लोगों को भी वृक्षारोपण का कार्य करने के लिए प्रेरित किया।आज इस गांव के बच्चों ने यह साबित कर दिया कि बच्चे ही हमारे देश के भविष्य हैं।क्योंकि वृक्षों के अंधाधुन्ध कटाई से हो रहे पर्यावरण के असंतुलन का खामियाजा आने वाली पीढ़ी को ही भुगतना पड़ेगा।वृक्षारोपण के कार्य में प्रियांशु, दिव्यांशु,अवनीश आकृति,साक्षी आदि छात्र-छात्राएं सम्मिलित थे।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660,9532222333