पूर्व प्रबंधक निदेशक की मनाई गई पुण्यतिथि

संदीप प्रताप सिंह
गाजीपुर कासिमाबाद क्षेत्र के देवचंद्र दलसिंगार भारतीय विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय आर्यनगर महमूदपुर शेखनपुर गाजीपुर के पूर्व प्रबंध निदेशक स्वर्गीय देवचंद्र प्रजापति पुत्र स्वर्गीय दलसिंगार प्रजापति की दूसरी पुण्यतिथि शांति पूर्ण व सौहार्द के साथ मनाई गई | इनका जन्म 12 मई 1936 ईस्वी को हुआ था | जो अपने ग्राम सभा में बड़े ही लोकप्रिय गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते थे | इनकी मृत्यु 19 अप्रैल 2018 को हुआ था | जिनकी पुण्यतिथि पर इनके सुपुत्र शैलेंद्र कुमार एवं सत्येंद्र कुमार ( मुन्ना जी ) के नेतृत्व में आज दिन रविवार को दूसरी पुण्यतिथि पर विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सुश्री उमा त्रिपाठी एवं अशोक कुमार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के माध्यम से 2000 मास्क वितरित किया गया |
o
इसके साथ-साथ जरूरतमंद 1001 लोगों को राशन सामग्री
चावल , दाल , आटा , तेल , नमक , हल्दी , मसाला , बिस्किट एवं सेनेटाइजर भी वितरित किया गया | इस पुण्यतिथि पर उनके छोटे भाई महेंद्र कुमार प्रजापति ने पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया | तथा इनकी कहे हुए बातों का अनुसरण करने का संकल्प लिया | इस मौके पर पूरे परिवार के सदस्य गण एवं ग्रामवासी लोग मौजूद रहे | जिसमें रामजन्म राम , अच्छेलाल सिंह यादव , लालू चौहान , राजेंद्र प्रसाद बिंद , मंगला सिंह यादव , रविकांत , जयप्रकाश मौर्य , राधेकृष्ण इत्यादि लोग मौजूद रहे |
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नम्बर:-9919660660, 9532222333