प्रधानाध्यापक राधेश्याम पांडेय के नेतृत्व में होम कोरोनाईटिंन प्रवासी मजदूरों वह छात्रों को राहत सामग्री वितरण

संदीप प्रताप सिंह
मरदह गाजीपुर।प्रधानाध्यापक राधेश्याम पांडेय के नेतृत्व में होम कोरोनाईटिंन प्रवासी मजदूरों वह छात्रों को राहत सामग्री वितरित किया गया।क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तांती व प्राथमिक विद्यालय बहलोलपुर में होम कोरेनटाइन दो दर्जन प्रवासियों को मास्क,साबुन,सेनेटाइजर,फल,बिस्कुट का वितरण किया गया।इस मौके पर भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल कुमार पांडेय ने क्षेत्र वासियों से कहां कि पूरा विश्व लाकडाउन में चल रहा है।क्योंकि इस वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिये लाकडाउन के अलावा दूसरा कोई विकल्प नही है।इस संकट की घडी़ में,इस वैश्विक महामारी से बचने के लिये धैर्य,संयम और संकल्प के अलावा कोई दूसरा विकल्प नही है।यह महामारी इंसानी सभ्यता के लिये वैश्विक चुनौती के रुप में खडी़ है,इससे निजात पाने के लिये कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ना होगा।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामनवमी राम, अजय पाण्डेय, जनार्दन यादव, सुबेदार यादव, रविन्द्र खरवार,उदयभान राजभर, रामप्रवेश पटवा,शिरीर पाण्डेय,प्रदुम पाण्डेय,अनुपम पाण्डेय, आदि लोग मौजूद रहे।
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर -:9919660660, 9542222333