प्रधानाध्यापक राधेश्याम पांडे जी के द्वारा कर्मवीर योद्धाओं को किया गया सम्मानित

संदीप प्रताप सिंह
बिरनो गाजीपुर।क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तांती के परिसर में मंगलवार को सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करते हुए लाकडाउन में अनवरत दिन रात चल कर लोगों से लाकडाउन के नियमों का पालन कराने वाले
व जागरूकता अभियान के तहत लोगों को सचेत करने वाले कर्मवीर योद्धाओं का हुआ सम्मान।प्रधानाध्यापक राधेश्याम पाण्डेय ने पत्रकार,सफाई कर्मचारी,प्रधान व प्रतिनिधि का गुलाब का पुष्प एवं अंगवस्त्रम, मास्क,कलम,भेंट कर सम्मानित किया गया एवं सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया।आगे कहाँ कि कोराना के खिलाफ लाकडाउन मे जब सब लोग अपने अपने घर में सुरक्षित रह रहे है वैसे प्रतिकूल परिस्थितियों में भी पुलिस विभाग,स्वास्थ्य विभाग, पत्रकार,सफाई कर्मी अपने जान की परवाह किये बिना बहुत ही बहादुरी से हर मोर्चे पर टिके है जो अत्यंत सराहनीय है।नि:संदेह इनकी इस अविस्मरणीय सेवा को हर दम याद किया जायेगा।इस कार्यक्रम में राधेश्याम पाण्डेय, राहुल सिंह,अभिषेक सिंह,संदीप सिंह पिन्टू,प्रधान रामनवमी राम,श्रीश पाण्डेय,त्रिभुवन राम,रविन्द्र खरवार,गनेश भारती,शाहिद अख्तर,पप्पू यादव,अशलम, विनोद राम,अमन पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
खबर और विज्ञापन के लिए करे सम्पर्क
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर -:9919660660, 9532222333