प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर उप जिलाधिकारी कासिमाबाद की क्यों आवश्यक बैठक हुई

संदीप प्रताप सिंह
मरदह।स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को एसडीएम कासिमाबाद रमेश मौर्य की उपस्थित में एक आवश्यक बैठक हुई।जिसमें आशा कार्यकत्रियों व संगनियों की मुख्य भूमिका बताते हुए गांवो में बाहर से आ रहे लोगो होम क्वान्टराइन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।एसडीएम कासिमाबाद ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगो से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है।इसके रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत निगरानी समिति गठित की गयीं है।इसमें ग्राम प्रधान,आशा कार्यकत्री एवं चौकीदार को शामिल किया गया है यह लोग सभी को सचेत एवं जागरूक करेगे।इस समिति के लोग गांव में बाहर से आये प्रत्येक व्यक्ति को उनके घर मे होम क्वारनटाइन करेंगे।इन लोगो के यहां प्रत्येक तीसरे दिन आशा कार्यकत्री उनके घर जाकर उनकी स्वास्थ्य की जानकारी लेगी। 21 दिन तक इनको घर में क्वान्टराइन रखा जाएगा।क्वान्टराइन वाले परिवार का सिर्फ कोई एक व्यक्ति ही घर से बाहर सिर्फ काम से निकलेगा, बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सूचना स्वास्थ्य केंद्र पर दे।ग्राम पंचायत निगरानी समिति के निर्देशों को नही मानने वाले लोगो के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी जाएगी।इस अवसर पर प्रभारी एडीओ पंचायत मरदह प्रभाकर पाण्डेय,मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ सरफराज आलम,डॉ अशोक सिंह,आर.एफ.गोप,
डां छांगुर प्रसाद,रामप्रकाश राय,आदि उपस्थित रहे।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर -:9919660660, 9532222333