बँनसूअरा हुआ आदमखोर एक युवक की गई जान कई घायल

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर मरदह।थाना क्षेत्र के पडिता गांव में बुधवार की सुबह
आठ बजे बनसूअरा ने खेत मे काम कर रहे आधा दर्जन लोगों पर हमला कर दिया।बनसूअरा के हमले से गांव का मंजीत यादव (17) पुत्र अवधेश यादव
गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे आनन फानन में मऊ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान मंजीत की मौत हो गई।क्षेत्र में चर्चा है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने बनसुअरा को घेरकर मौत के घाट उतार दिया।थानाध्यक्ष शरदचंद त्रिपाठी ने बताया कि बनसुअरे के हमले से मंजीत की मौत हुई है।लेकिन बनसुअरे के मारे जाने की सूचना नहीं मिली है।बनसुअरे का अभी पता नही चल पाया है।अन्य घायल में रम्पत यादव,विवेक कुमार,प्रिंस यादव,नागेंद्र पासवान,गुलशन पासवान मामूली रूप से घायल हुए।थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली खब है, जहां एक जंगली सुअर ने कई गांव में दहशत का माहौल व्याप्त कर दिया यह जंगली सुअर पंडिता गाव में घुसा गया जब ग्रामीणों की इसकी जानकारी हुई तो गांव के ही कुछ लड़को ने इसे भगाने की कोशिस की लेकिन वो सुअर ने इन्ही पर हमला करना शुरू कर दिया सबसे पहले,तभी उस पर इस जंगली सुअर ने हमला कर दिया इस हमले से गांव के लोग काफी अचंभित रह गए है।क्योंकि उन्होने इस तरह के हमले की कोई कल्पना भी नहीं की थी।इस घटना को लेकर नोनरा,पड़िता, मरदह,कैथवली,जागोपुर,रायपुर बाघपुर,डोड़सर,गांवो दहशत का माहौल बना हुआ है।इस मामले में मृतक मंजीत यादव की माता चिंता देवी के तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नम्बर-: 9919660660, 9532222333