बीरबलपुर ग्राम सभा के मठिया मे कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

संदीप प्रताप सिंह
गाजीपुर बिरनो थाना क्षेत्र के बीरबलपुर ग्राम सभा के मठिया में शुक्रवार को बाल बजरंग कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया | इस प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री रविंद्र राजभर ( ग्राम प्रधान ) ने फीता काटकर किया | तथा अपने संबोधन में ग्राम प्रधान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कबड्डी खेलना एक पारंपरिक खेल माना जाता है , जिससे की युवाओं में खेल से लगाव तथा आपसी प्रेम भाव एवं सौहार्दपूर्ण सभी खिलाड़ियों को मेहनत और ईमानदारी से खेल में सिखने को मिलती है | तथा बाल बजरंग कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री सूर्यदेव ( मास्टर साहब ) जी रहे | मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से हमें एक नया ऊर्जा मिलती है |तथा हमारे शरीर का सरकुलेशन भी सही रहता है , किसी भी खेल में प्रत्येक खिलाड़ी को भेदभाव नहीं करना चाहिए | सबको एक साथ मिलकर खेल को जीतने का प्रयास करना चाहिए | तथा इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रणधीर सिंह ( पिंटू भैया ) , रामसकल राजभर ( पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बलिया ) , बासुदेव यादव ( बासु काका ) , शेषनाथ राजभर , काशीनाथ यादव , विनोद सिंह , मंगला यादव , रामाधार राजभर (मास्टर साहब) , रमेश सिंह यादव , अनिल राजभर , इत्यादि लोगों को कमेटी के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर एक गमछा देकर सम्मानित किया | इस कार्यक्रम का संचालन संतोष यादव ( गुरुजी ) ने किया | इस बाल बजरंग कबड्डी प्रतियोगिता के संरक्षक मनोज राजभर जी रहे | इस कमेटी के प्रधान सहयोगी गजानंद यादव, योगेंद्र राजभर , इंदू राजभर , अरविंद यादव , बबलू गुप्ता , एवं समस्त ग्रामवासी किस आयोग द्वारा संपन्न किया गया | इस खेल के कमेंट्री उपेंद्र यादव एवं विनीत ने किया | तथा इस खेल में एंपायर का काम नागा यादव , राजेश जी , बहादुर जी ने किया | इस बाल बजरंग कबड्डी प्रतियोगिता खेल के उद्घाटन में लगभग 24 टीमों दूसरे दिन फाइनल खेल में खेलने के लिए चयनित किया गया , जो कल दिन शनिवार को फाइनल खेला जाएगा |
खबर और विज्ञापन के लिए करे संपर्क
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 95322223333