ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा जरूरतमंदों को लगातार कर रहे हैं राशन वितरण

संदीप प्रताप सिंह
गाजीपुर मरदह ब्लाक अंतर्गत रानीपुर ग्राम सभा में मंगलवार को मरदह ब्लॉक प्रमुख निधि कुशवाहा एवं प्रतिनिधि नितेश कुशवाहा के नेतृत्व में गरीब असहाय , विकलांग एवं विधवा जरूरतमंद लोगों को लगातार राशन वितरित करने का काम किया जा रहा है | आज दिन मंगलवार को अपने ग्राम सभा रानीपुर में 150 लोगों को राशन वितरित किया | जिसमें 2 किलोग्राम चावल , 2 किलोग्राम आटा , 1 किलोग्राम अरहर की दाल , 1 किलो ग्राम नमक , एक पैकेट मसाला , 1/2 लीटर तेल , 1 पीस साबुन , 1 पैकेट बिस्कुट , तथा मास्क भी वितरित किया गया | ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नितेश कुशवाहा ने कहा कि आप सभी लोगों से अनुरोध है कि घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा जरूरत पड़े तब घर से बाहर निकले | एवं किसी गरीब के घर में खाना न बने तो आप हमको अवश्य सूचना दें | इस मौके पर राजेश सिंह , मिठाई सिंह , गौरव सिंह उर्फ बिट्टू , अनिल सिंह , अजय राजभर , राजू यादव , सचिन , अजीत यादव , संतु राम , नागेश्वर (मास्टर साहब ), इत्यादि लोग मौजूद रहे |
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर -: 9919660660, 9532222333