भाजपा नेता मारकडे प्रसाद गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष के सौजन्य गरीब विकलांग असहाय लोगों में राशन बितरण

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहरा गाँव में भाजपा नेता मारकडे प्रसाद गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष के सौजन्य गरीब विकलांग असहाय लोगों में राशन बितरण किया गया मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस जैसी महामारी से पुरा देश की स्थिति से लोग परेशान हैं वही 20 लोगों में राशन वितरण किया गया राशन में 5 किलोग्राम आटा 5 किलोग्राम चावल दाल मसाला तेल आलू प्याज सेटेनाईजर मार्क्स और भी चीजें वितरण किया गया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनु राजभर ने कहा कि आप सभी क्षेत्रवासियों से विनती करता हूं कि आप देश हित में सरकार द्वारा लागू किए गए लाकडाउन का पूरा पालन कीजिए और घर पर ही रह कर कोरोना जाए महामारी से लड़ाई में सरकार और देश के लिए अपना अपना सहयोग दीजिए और जिला महामंत्री ग्राम प्रधान अवधेश राजभर ने कहा कि एक तरफ जहां कोरोना महामारी के समय पूरे देश में लाकडाउन लागू है और आवागमन बंद है वहीं दूसरे राज्यों में रोजी-रोटी के सिलसिले में रह रहे लोगों के पास पैसे समाप्त हो जाने के कारण इनके प्रकरण उनका अपना घर तक पहुंचना जारी है और इस क्रम में हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी लगे हुए हैं और हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने गाजीपुर जनपद के किसी भी भाई को भूख से मरने नहीं देंगे जहां भी हमें जरूरत होगी हम लोग अपने सामर्थ्य के हिसाब से उन भाइयों का सहयोग करेंगे सरकार उज्जवला योजना के अंतर्गत सभी लोगों को 3 महीने का निशुल्क उपलब्ध करा रही है वही राशन भी कोटेदारों द्वारा फ्री दिया जा रहा है और यह योजना लागू करने के लिए हमारे प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी को हम सब छोटे कार्यकर्ताओं की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद इस अवसर पर संकटा मिश्रा लहजु सिंह कुशवाहा राकेश यादव रंजू शर्मा श्रीकांत राय राजेश चौहान प्रमोद राय अमित तिवारी पंकज राय गोपाल पांडे बृजेश यादव भोला यादव रमेश सिंह प्रमोद सिंह हीरा सिंह कुशवाहा आदि लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-: 9919660660, 9532222333