भारतीय इतिहास के राजपूत सूरमा महाराणा प्रताप की 480 वी जयंती नोनरा गांव मे मनाई गई

गाज़ीपुर मरदह।भारतीय इतिहास के सूरमा महाराणा प्रताप की शनिवार को 480 वीं जयंती क्षेत्र के नोनरा गांव में मनाई गयी।उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व दिप प्रज्जवलित कर नमन करते श्री राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश सिंह वेदू ने कहा कि देश के महान सपूत और वीर योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर शत-शत नमन उनकी जीवन-गाथा साहस,शौर्य,स्वाभिमान और पराक्रम का प्रतीक है, जिससे देशवासियों को सदा राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती रहेगी।इतिहास में गौरवशाली नाम दर्ज करने वाले महाराणा प्रताप ने ऐतिहासिक हल्दीघाटी का युद्ध लड़ा था।जिसमें वे हार गए थे लेकिन मुगलों के समक्ष घुटने नहीं टेके थे।इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष
संदीप प्रताप सिंह पिन्टू,शशीप्रकाश सिंह गुड्डू, नीरज सिंह,रविप्रताप सिंह,अजीत सिंह,प्रवीण सिंह,भानु प्रताप सिंह,अरुण सिंह,विवेक सिंह,अनिल सिंह, नीरज सिंह,विकास सिंह जीन्सू,शुभम सिंह,टार्जन सिंह
अंजनी सिंह,धर्मेंद्र सिंह,शेखर सिंह,विनय सिहं इलू,
मंजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नम्बर :- 9919660660, 9532222333