मटेहूँ मे अज्ञात चोरो ने दुकान का ताला तोड़कर दिया घटना को अंजाम

संदीप प्रताप सिंह
मरदह गाजीपुर।पुलिस चौकी मटेहूँ से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित दुकान से नगदी सहित हजारों का समान चोरी।थाना क्षेत्र के मटेहूँ चट्टी पर सोमवार की रात को अज्ञात चोरों द्वारा जनरल स्टोर की दुकान का ताला चटका कर नगदी सहित हजारों का समान उड़ा दिया गया।मालूम हो कि मटेहूँ गांव निवासी ओमप्रकाश जायसवाल उर्फ साधू कि दशकों से जनरल स्टोर की दुकान गाजीपुर-मऊ मार्ग के किनारे मटेहूँ चट्टी पर स्थित हैं।प्रतिदिन की भाँति ओमप्रकाश जायसवाल ने सोमवार की शाम सात बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए।मंगलवार सुबह सात जब दुकान खोलने पहुँचें तो वहाँ पहले से ही दुकान का ताला टुटा देख वह आवाक हो गये।घटना कि जानकारी होने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।दुकानदार ने अंदर जाकर देखा तो तिजोरी व दराज में रखा नगदी तीस हजार रुपये सहित दुकान से साबून, सेप्पू,स्प्रे,बिस्कुट,नमकीन,सर्फ,की कई पेटी किमती बीस हज़ार रुपये के समानों के साथ ही,सात पीस सादा मोबाइल फोन दस हजार रुपये के चोरों द्वारा चुराया गया है।इस संबंध में पीड़ित द्वारा मटेहूँ पुलिस चौकी पर अज्ञात चोरों के तहरीर दी गई। इस संबंध में चौकी इंचार्ज फुलचंद पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
खबर और विज्ञापन के लिए करे संपर्क
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर -: 9919660660, 9532222333