उत्तर प्रदेशग़ाज़ीपुर
मरदह आंगनवाड़ी सीडीपीओ कि नेक पहल

संदीप प्रताप सिंह
मरदह।मंगलवार को स्थानीय आर्दश गांव मरदह की मलिन बस्तियों में पहुँची आँगनबाड़ी टीम। गांव
केन्द्र कि आंगनवाङी कार्यकत्री व सहायिकाओं ने
बासफोर,बनवासी,हरिजन बस्ती में आयरन की गोली वितरण के साथ ही बच्चो को चॉकलेट,बिस्किट,बांट कर लाख डाउन का पालन करने वह हमेशा हाथ धोने के लिए लोगों से अपील किया गया।इस मौके पर प्रभारी सीडीपीओ रामपति गुप्ता,सुपरवाइजर कांति देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पार्वती देवी,सहायिका शान्ति
देवी मौजूद रही।
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नम्बर -: 9919660660, 9532222333