उत्तर प्रदेशग़ाज़ीपुर
मरदह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह ने ग्राम सभा के लोगों से की अपील

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर मरदह ग्राम प्रतिनिधि राजू सिंह ने अपने ग्राम सभा मे हमेशा मंदिरों का सुंदरीकरण और नए मंदिरों का निर्माण मे हमेशा तत्पर रहते इसी क्रम में अपने ग्राम सभा में बिसेन पोखरे पर साईं बाबा और माता जी का नया मंदिर बनवाने के लिए भूमि पूजा हुआ है और उनके द्वारा ग्राम सभा के लोगों से अपील की गई है कि आप सभी श्रद्धालुओं को सूचित करते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है कि आदर्श ग्रामसभा मरदह में बिसेन पोखरे पर दिनाँक 10/05/2020 को साईं बाबा व माता जी का भूमिपूजन हुआ व दोनों मंदिरों का भव्य निर्माण चल रहा है। जो भी श्रद्धालु इस निर्माण में अपना सहयोग देना चाहते हैं वो संदीप गुप्ता को दे सकते हैं ।मो0 न0 8922064102,9198383861।