मरदह -ठंड से बचाव के लिए प्रशासन कि नहीं कोई व्यवस्था

संदीप प्रताप सिंह
मरदह:विगत दिनों से पड़ रही भीषण ठंड से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है।सुबह से ही ठंड हवा के साथ बढ़ी गलन ने लोगों को हिलाकर रख दिया है।ठंड की वजह से बाजारों व सड़कों पर दोपहर तक सन्नाटा दिखाई दिया।जनवरी माह में ठंड के कड़क तेवर से स्थिति यह है कि सुबह से ही लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए।हालांकि कोहरे का भी असर कभी-कभी दिखाई दे रहा है।सुबह सूरज निकलने से पहले ही कोहरे की चादर आसमान में छा गई जो दस बजे तक छाई रही।ठंड के साथ बढ़ी गलन से लोग हलाकान रहे।गलन की वजह से घरों में लोग अलाव,हीटर के सहारे वक्त गुजारते रहे।मजबूरी में ही लोग घरों से बाहर निकले।इसकी वजह से सड़कों पर दोपहर तक सन्नाटा छाया रहा।हवा के वेग में भारी कमी देखी गई और चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि हवा में तेजी नहीं आती है तो अगले हफ्ते भी लोगों को कोहरे की मार झेलनी पड़ेगी।सर्दी को देखते हुए तहसील प्रशासन द्वारा अलाव की संख्या में इजाफा करना चाहिए परन्तु सार्वजनिक जगहों पर इसका मुकम्मल इंतजाम नहीं किया गया है,केवल दिखाने के लिए एक लकड़ी का टोटा गिराकर फोटो खिचवानें का काम राजस्व विभाग कर रहा है।वहीं बाजारों में दुकानदारों व चट्टी चौराहे पर चालक परिचालक ने स्वयं के जुगाड़ से कुड़ा कचरा,टायर,प्लास्टिक,कागज,घास जलाकर अलाव ताप रहे हैं,दुकानदार दुकानों पर काम कम अलाव तापते ज्यादा दिखाई दिए।
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर -: 9919660660, 9532222333