मरदह थानाध्यक्ष के द्वारा थाना परिसर मे कैसी की गयी बैठक

संदीप प्रताप सिंह
मरदह।स्थानीय थाना परिसर में बाजार के दुकानदार,धार्मिक स्थलों,से जुड़े हुए लोगों की बैठक थानाध्यक्ष शरदचंद्र त्रिपाठी के अध्यक्षता में हुई।बैठक में मंदिर,मजिस्द, रेस्टोरेंट,होटल शॉपिंग मॉल के खोले जाने के संबंध में लागू हो रहे नए दिशा निर्देशों की जानकारी देने के लिए विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं,व्यापार मंडल के पदाधिकारियों,बाजार के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की गई।लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने,मास्क लगाने,गलब्स तथा कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सभी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।थानाध्यक्ष शरदचंद्र त्रिपाठी ने कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि क्षेत्र के सभी दुकानदार मास्क, गलब्स, लगाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे अन्यथा कि स्थिति में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।आगे बताया कि हर प्रकार के दुकान व प्रतिष्ठान सुबह अपने समय से खुलकर रात्रि नौ बजे बंद हो जाएगे।इस दौरान कोई भी व्यक्ति दुकान पर या सड़क पर अनावश्यक रूप से चहल कदमी करते मिला तो दुकानदार सहित उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।मंदिर व मस्जिद में पांच व्यक्ति से ज्यादा व्यक्ति नहीं जाना चाहिए वह भी सामाजिक दूरी बनाकर किसी धार्मिक स्थल पर किसी भी प्रकार का साऊन्ड डीजे लाउडस्पीकर नहीं बजना चाहिए।मांस व मछली की दुकान पूर्ण रूप से बंद रहेगी।आगे कहाँ कि किसी भी दशा में शासन प्रशासन के निर्देश की अवहेलना करने वाले को छोड़ा नहीं जाएंगे।उसके साथ कड़ाई से पालन किया जाएगा।इस मौके पर नायब दरोगा नागेश्वर तिवारी,नीरज सागर,योगेन्द्र पाल,चन्द्रशंकर मिश्र,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-: 9919660660, 9532222333