मरदह थानाध्यक्ष क्रूर व्यवहार पर जिलाध्यक्ष द्वारा फूंका गया पुतला

संदीप प्रताप सिंह
गाज़ीपुर मरदह।शुक्रवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल दूसरे दिन भी थाने पहुँच कर भष्टाचार का आरोप लगाया और मरदह थाना अध्यक्ष काफी नोकझोंक के बाद भी मरदह थाना अध्यक्ष एफ आई आर करने की बात नहीं माने और तो और कई थाने की फोर्स मंगा कर रौब झाड रहे थे और थाने के अंदर जाने के लिए लोगों को प्रतिबंधित कर दिए थे लाठीचार्ज की धमकी दी जा रही थी काफी गहमागहमी के बाद कोई बात नहीं बनी तो जिला अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने उच्च अधिकारियों को इस सारे घटनाक्रम से अवगत कराने की बात कहे और रिपोर्ट दर्ज करने की अपील की थानाध्यक्ष के इंकार करने पर पूतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।चेतावनी के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया जिसके बाद क्षत्रिय महासभा युवा ने जागोपुर गांव के चौराहे पर पुलिस प्रशासन का पुतला दहन कर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया।मालूम हो कि थाना क्षेत्र के पड़िता गांव निवासी हरेन्द्र सिंह नोनरा गांव के समीप में खाद बीज की दुकान खोले हैं।बुधवार की दोपहर तीस बजे दुकान पर इनका पुत्र प्रीतम सिंह दुकान पर बैठा था इसी बीच दो बाइक पर सवार पांच लोग पहुंचे और गाली गलौच देते हुए लात घुसों व लाठी डण्डे से मार पीट कर प्रीतम सिंह को घायल कर तिजोरी में रखा एक लाख दो हजार रुपये लेकर फरार हो गए।इस संबंध में पीड़ित ने देर शाम थाने में चार अज्ञात व एक नामजद की तहरीर दी।जिसके बाद पुलिस ने तहरीर लेकर चार दिन बाद आने की बात कही इसी बीच जानकारी होने पर जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गुरूवार को थाने धमक आए और पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि मरदह थाने का हर स्टाफ अपने को थानाध्यक्ष मानते हुए,लूट खसोट में लगा हुआ है।दिनभर थाने पर दलाल बैठे रह रहें।जिनको पुलिस सह देते हुए कुर्सी भी मुहैया कराती है।क्षेत्र के चोर उचक्का व अपराधी किस्म के व्यक्ति खाने के सिपाहियों के इर्द गिर्द रहते हैं कुछ मुखबिरी करके के चक्कर में पुलिस के लिए हमदर्द तो क्षेत्र के लिए सिरदर्द बन छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे है।दूसरे दिन शुक्रवार को सूचना फिर थाने धमकी क्षत्रिय महासभा युवा ने रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की लेकिन थानाध्यक्ष ने इंकार कर दिया तो आक्रोशित होकर थाना मुख्यालय से निकल कर पैदल नारेबाजी करते जागोपुर गांव के चौराहे पर स्थानीय पुलिस का पूतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।इस मौके पर राजकुमार सिंह,शेषनाथ सिंह,सौरभ सिंह, अंकित सिंह,आदित्या सिंह,गौतम सिंह,मनीष सिंह,अजय,प्रीतम, अनुज सिंह,पीयूष सिंह,सतीश सिंह,अतुल सिंह,आकाश सिंह, आर्यन सिंह,छोटू सिंह,टिंकू सिंह,विकास सिंह,अभिमन्नु सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 953222333