मरदह थाना और राजस्व टीम द्वारा चकरोड पर अवैध कब्जे को हटाया

संदीप प्रताप सिंह
मरदह।थाना क्षेत्र के आर्दश ग्राम सभा मरदह के राजभर बस्ती में वर्षो से अवैध रूप से जमे चकरोड के कब्जे को अतिक्रमण से राजस्व टीम व पुलिस टीम ने मिलकर मुक्त कराया और आवागमन चालू कराया।जिससे ग्रामीणों में काफी उत्साह का माहौल है।मालूम हो कि राजभर बस्ती में सार्वजनिक गली को गांव के ही रामकरन राजभर उर्फ रामा व विजयी राजभर दोनों सगे भाई वर्षो से अपनी जागीर समझ कर वहां पर कुड़े करकट का ढेर लगा रखा थे।फिर भी उस रास्ते से आने जाने वाले राहगिरों ने झगड़ा फसाद के डर से कभी मुंह नहीं खोला न ही विरोध किया लेकिन उक्त व्यक्ति ने रसूख धारों व सत्ताधारियों के सह पर उस गली को कब्जे की नियत से ईट रखकर बंद कर दिया जिसके बाद विपक्षी गण भी चुप नहीं बैठे वह भी प्रार्थना पत्र के साथ अपनी फरियाद लेकर थाना मुख्यालय पहुँचे तो प्रथम पक्ष भी अपनी सफाई में विपक्षियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।जिसके बाद
मामला और पेंचीदा हो गया हफ्तों तक इस मामले में सत्ताधारी दल व कुछ विपक्षियों में मामले को हल कराने के प्रयास से पंचायत चली लेकिन मामला नहीं सुलझा।हद तो तब हो गई जब दोनों पक्षों के पैरवीकार सत्ताधारी दल भाजपा के लोग हो गये तो काफी गहमा गहमी देखने को मिलने लगी कुछ लोग ठहाका भी लगाते फिरने लगे।जब मामला नहीं बना तो पुलिस राजस्व विभाग का मामला बताते हुए कन्नी काट गई।जिसके बाद पिड़ित पक्ष के नेहरू राजभर, पिन्टू राजभर,अवधेश राजभर,कतवारु राजभर,विश्वा देवी,छोटेलाल राजभर ने कासीमाबाद एसडीएम रमेश मौर्य के यहां प्रार्थना पत्र देकर कर न्याय कि गुहार लगाई जिसके बाद तुरंत उप जिलाधिकारी रमेश मौर्य ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्व टीम गठित करके अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दिया।आदेश मिलते ही क्षेत्रिय लेखपाल चितरंजन चौहान ने अपनी टीम व थानाध्यक्ष शरदचंद त्रिपाठी मय फोर्स के साथ रविवार की देर शाम को मौके पर जाकर रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कराया।जिससे आवागमन सुचारु रूप से संचालित होने लगा।इस कारवाई की चहुंओर काफी प्रशंशा हो रही है वहीं राजभर बस्ती में लोग काफी प्रसन्न चित्त नजर आ रहे हैं।
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे
संदीप प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर-:9919660660, 9532222333